ब्रेकिंग न्यूज

रामकली बालिका इंटर कॉलेज के संस्थापक को श्रद्धांजलि


सुल्तानपुर जिले के रामकली बालिका इंटर कॉलेज में संस्थापक स्व. लाल पराग दीन की मूर्ति अनावरण की पहली वर्षगांठ पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कॉलेज की स्थापना 1958 में पराग दीन ने की थी।कॉलेज प्रबंधक राखी जायसवाल ने बताया कि लाला पराग दीन ट्रस्ट के नाम से स्थापित इस विद्यालय को पांच मकान दान में मिले थे। संस्थापक ने बालिकाओं की शिक्षा के लिए बेहतर माहौल बनाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मूर्ति स्थापना का उद्देश्य लोगों को संस्थापक से परिचित कराना था।वर्तमान में विद्यालय कुछ विवादों से जूझ रहा है। कमेटी को लेकर विवाद के बीच ट्रस्ट की भूमि पर अजय पब्लिक स्कूल की स्थापना की गई है। प्रबंधक के अनुसार यह मान्यता आदेश गलत है। उन्होंने बताया कि इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी को आरटीआई भेजी गई है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।ट्रस्टी राजकुमार जायसवाल ने बताया कि उन्होंने पिछले साल संस्थापक की मूर्ति का अनावरण करवाया। यह कार्य उनके पिता को करना था, लेकिन वे नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि संस्थापक का नाम विद्यालय में न होना दुर्भाग्यपूर्ण था, इसलिए मूर्ति स्थापना की गई।

कोई टिप्पणी नहीं