सिपाही भर्ती परीक्षा की टॉपर्स लिस्ट जारी
लखनऊ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा के अंतिम सफल उम्मीदवारों में शामिल पुरुष व महिला अभ्यर्थियों के टॉपर्स की लिस्ट जारी की है। महोबा के योगेन्द्र सिंह ने पुरुष वर्ग व बुलंदशहर की वंदना रानी ने महिला वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया है।बोर्ड ने अंतिम परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि पूर्व की भांति कोई प्रतीक्षा सूची नहीं जारी की जाएगी। मेडिकल टेस्ट के बाद जितने अभ्यर्थी नियुक्ति पर नहीं आएंगे।उनके स्थान पर इस बार कोई भर्ती नहीं होगी। रिक्तियों की संख्या अगली बार होने वाली भर्तियों की संख्या में जोड़ दी जाएगी।बोर्ड के मुताबिक पुरुष वर्ग में महोबा के योगेन्द्र सिंह, सुलतानपुर के अब्दुल्ला अली, वाराणसी के मनीष त्रिपाठी, मेरठ के अरविंद सिंह गिल, गोरखपुर के मिथिलेश भट्ट पहले पांच स्थानों पर चयनित हुए हैं। वहीं, बुलंदशहर की वंदना रानी व दीपांशी शर्मा, आगरा की मोनिका बघेल, कानपुर देहात की दीपाली देवी और महोबा की पूजा पहले पांच स्थानों पर चयनित हुई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं