Mahakumbh Mela 2025 - 3 बजे वॉर रूम में डेट CM योगी ,पल-पल की ले रहे अपडेट
लखनऊ मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर महाकुंभ मेले में मची भगदड़ के बाद सोमवार को बसंत पंचमी के स्नान पर्व पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद मोर्चा संभाला हुआ है। सीएम आवास पर बने वॉर रूम से वह पल – पल की अपडेट ले रहे हैं और जरूरी दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दे रहे हैं। सुबह साढ़े तीन बजे से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह के साथ अमृत स्नान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट लेकर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। बसंत पंचमी पर प्रथम अखाड़े का स्नान सकुशल संपन्न हो चुका है और अन्य अखाड़ों का स्नान जारी है। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर पांटून ब्रिज का प्रबंधन बेहतर हुआ। महाकुम्भ मेला प्रशासन ने पांटून ब्रिज के संचालन सूचना जारी की ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। संगम से झूंसी जाने के लिए पांटून पुल 2, 4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 और 25 खोला गया। झूंसी से संगम जाने के लिए पांटून पुल 16, 18, 21 और 24 खोला गया। अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल न. 28 खोला गया। झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल न. 27 और 29 खोले गए. पांटून पुल खुलने से श्रद्धालुओं को ज्यादा पैदल नहीं चलना पड़ेगा।
कोई टिप्पणी नहीं