बिजली विभाग के संविदा कर्मी की रहस्यमय मौत, साथी घायल
सुल्तानपुर जिले में अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर बुधवार सुबह एक संविदा लाइनमैन की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के घोंपा गांव निवासी 28 वर्षीय कुंदन के रूप में हुई है। कुंदन गलिबहा पॉवर हाउस में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत था।घटना कूरेभार थाना क्षेत्र के दखिनवारा गांव के पास हुई।जहां सुबह के समय खेत में कुंदन का शव मिला। घटनास्थल पर उनकी मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। कुंदन अपने सहकर्मी सुरेंद्र के साथ बाइक पर सवार थे। जिसमें सुरेंद्र भी घायल हो गए हैं।स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलते ही कूरेभार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष शारदेंदु दुबे के अनुसार, शव को पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं