ब्रेकिंग न्यूज

विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में कैंसर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कैम्प का हुआ आयोजन


सुल्तानपुर विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन में कैंसर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन  किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय डॉ0 सलिल श्रीवास्तव एवं मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओम प्रकाश चौधरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अम्बर केशरवानी के द्वारा किया गया।    मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जागरूकता कैंसर शिविर में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कैंसर शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है।

प्रारंभिक जॉच कराकर समय से इसका इलाज कराया जाये, तो बहुत सारे कैंसर रोगों को सही किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एस0के0 गोयल ने जागरूकता कैंसर शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि कैंसर से डरें नहीं समय से जॉच कराकर इलाज करायें। जागरूकता ही इसका इलाज है। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के समस्त चिकित्सा अधिकारियों/कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा है। पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ0 सुपर्णा दुबे ने कहा कि कैंसर से सम्बन्धित बहुत सारी जॉचें स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में की जा रही है, साथ ही महिलाओं को जागरूक करने की भी आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, डॉ0 सलिल श्रीवास्तव ने कहा कि जब भी कोई हानिकारक अवशिष्ट हमारे शरीर में होगा वहीं हमारे लिये खतरनाक है, यही अवशिष्ट इकट्ठा होकर हमारे शरीर की बेसिक कोशिकाओं के कार्य में परिवर्तन करते हैं, जिससे शरीर में तरह-तरह की बीमारियां होने लगती है और ये केन्द्र की रचनाओं को प्रभावित करती है, जिससे हमारे शरीर में कैंसर का जन्म होता है। कैंसर से बचने के लिए जनजागरण आवश्यक है बीमारी की जानकारी होने पर उसका इलाज त्वरित करायें। डॉ0 आर0के0 यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय, डॉ0 अंकित गंगवार, डॉ0 सोनाली, डॉ0 किरन, डॉ0 प्रतिभा एवं डॉ0 राजीव कुमार ने भी कैंसर पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में भारत-भारती, सेवा भारती, रोटरी क्लब, गायत्री परिवार, लायन्स क्लब एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं