ब्रेकिंग न्यूज

अमृत स्नान के बाद अखाड़ों ने की वापसी की तैयारी

 


महाकुंभ प्रयागराज में 3 फरवरी को बसंत पंचमी का तीसरा अमृत स्नान संपन्न हो गया है। जिसके बाद अब सभी अखाड़ों ने एक-एक कर कुंभ से प्रस्थान की तैयारियां शुरू कर दी है। एक अखाड़े की तो धर्म ध्वजा भी उतर गई है।  तो वहीं कुछ अखाड़ों ने वापसी को लेकर काम शुरू कर दिया है।   अखाड़े अपनी वापसी के लिए शुभ मुहूर्त को देख रहे हैं जिसके बाद वो आगे की प्रक्रिया शुरू करेंगे।   माना जा रहा है कि इनमें से कुछ अखाड़े महाकुंभ से पहले काशी विश्वनाथ जाएंगे तो वहीं कुछ राम नगरी अयोध्या की ओर प्रस्थान करने की तैयारी में हैं।  महाकुंभ में बसंत पंचमी का स्नान पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हो गया है।  सभी 13 अखाड़ों ने नियमों के मुताबिक अपनी-अपनी बारी से संगम में डुबकी लगाई और महाकुंभ स्नान का पुण्य प्राप्त किया।   बसंत पंचमी के स्नान के बाद सभी अखाड़ों की वापसी शुरू हो जाती है।   वैष्णव मतावलंबी अखाड़े की बात करें तो वो राम नगरी अयोध्या जाने पर विचार कर रहे हैं।   जहां वो रामलला के दर्शन करेंगे।  उदासी और निर्मल अखाड़ों को भगवान विष्णु के धाम हरिद्वार जाना है और महाकुंभ में प्रवास से मिले पुण्य को जन-जन तक पहुंचाना है।   पंचनामा आवाहन अखाड़े ने भी प्रस्थान की पूरी तैयारी कर ली है।   आवाहन अखाड़ा भी बनारस की ओर जाने का इंतजार कर रहा है।  अखाड़े के धर्मगुरू अनंत कौशल महंत शिवदास ने कहा कि वो शुभ मुहूर्त का इंतज़ार कर रहे हैं।  जिसके बाद वो विधि विधान से अपनी धर्म ध्वजा उतारेंगे और यहां से प्रस्थान कर जाएंगे।   उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में वो अपने पूरे अखाड़े के साथ काशी पहुंच जाएंगे।   

कोई टिप्पणी नहीं