ब्रेकिंग न्यूज

महाकुंभ में प्रधानमंत्री मोदी


प्रयागराज आज तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं। हर बार की तरह इस बार भी वह काफी अलग और खास अंदाज में नजर आए। हर तरफ उनके लुक की चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री सफेद कलर के कुर्ता पजामा और उसके ऊपर नेहरू जैकेट पहने नजर आए।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ  के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नजर आए। वह निषादराज क्रूज में सवार होकर संगम नोज की ओर गए।इस दौरान घाट के दोनों तरफ भारी भीड़ दूर से ही प्रधानमंत्री मोदी को निहार रही थी।हर कोई प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए उत्सुक था।प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में अब तक करीब 39 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले यहां गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ कई हस्तियां स्‍नान कर चुके हैं।हाल ही में भूटान नरेश ने भी यहां पवित्र स्‍नान किया। कई देशों के प्रतिनिधि भी संगम में आ चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं