अपराधियों को पकड़ने के लिए RPF ने जाल बिछा
प्रयागराज में महाकुंभ 13 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है।भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं से लेकर आपराधियों को पकड़ने तक के पूरे इंतजाम कर लिए हैं। RPF के अनुसार प्रयागराज क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर लगभग 1000 CCTV कैमरों को लगाया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में FRS (फेस रिकग्निशन सिस्टम) से लैस हैं तथा उनमें अपराधियों के फोटो व डाटा को अपलोड किया गया है।इस तरह कोई भी अपराधी (जिसका फोटो ओर डाटा अपलोउ है) स्टेशन पसिर में प्रवेश करने से पूर्व ही पकड़ा जाएगा।RPF के अनुसार कैमरे के सामने जैसे ही अपराधी आएगा फेस रिकग्निशन सिस्टम पहचानकर कंट्रोल रूम को मैसेज भेजेगा। सिस्टम से अपराधी की लोकेशन भी आ जाएगी। कंट्रेाल रूम तुंरत इस मैसेज को फ्लैश कर देगा। स्टेशन में जगह-जगह तैनात RPF और GRP कर्मी झट के लोकेशन में पहुंचेंगे और अपराधी को धर दोबोचेंगे।महाकुम्भ की चुनौतियों से निपटने के लिए RPF की विशेष कम्पनियों के लगभग 5000 जवानों को स्टेशनों व ट्रैक की सुरक्षा में लगाया गया है।RPF की विशेष कमांडो को भी सुरक्षा व किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं