सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा
प्रयागराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की दोपहर लगभग पौने दो बजे महाकुंभ नगर पहुंच गए हैं। उनका हेलीकाप्टर अरैल में उतरा। अब वह मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अखाड़ा के संतों से मुलाकात भी करेंगे। फिर शाम को मीडिया सेंटर का उद्घाटन कर वहां प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। रात में अखाड़ा के संतों के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे और फिर सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे।आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे दिन भी महाकुंभ नगर में ही रहेंगे। वह दोनों दिन लगभग 23 घंटे तीर्थराज में रहेंगे।
शाम सात बजे के करीब वह डिजिटल मीडिया सेंटर जाएंगे। सेंटर का उद्घाटन करने के बाद वहां लगभग 40 मिनट तक वह प्रेस वार्ता करेंगे।लगभग सवा आठ बजे वह मेला प्राधिकरण के पास रेडियो ट्रेनिंग हाल में सभी 13 अखाड़ों, खाक चौक, दंडीबाड़ा व आचार्य बाड़े के दो-दो प्रतिनिधियों के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे। रात में लगभग सवा नौ बजे वह शहर के सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे।जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।अगले दिन शुक्रवार को सुबह 10.20 मिनट के करीब वह सेक्टर सात में कैलाशपुरी पूर्वी पटरी पर उत्तर प्रदेश पवेलियन प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। फिर कला कुंभ प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। सेक्टर तीन में डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र से सेक्टर 21 में कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने जाएंगे जहां एक घंटे रहेंगे। फिर दूसरे कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए सेक्टर तीन में संगम तट पर जाएंगे। दोपहर में मेला प्राधिकरण में भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे और फिर पुलिस लाइन हेलीपैड से दोपहर लगभग दो बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं