सीडीओ ने पर्यटन विभाग की राज्य योजनांतर्गत चल रहे निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
सुल्तानपुर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा पर्यटन विभाग की राज्य योजनांतर्गत चल रहे निर्माण कार्य बाबा बरियार शाह वि.ख. लम्हुआ व वि.ख. दूबेपुर के ग्रामसभा सोमनाभार में नरसिंह भगवान मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया । मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्था उ. प्र.राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि.प्रखंड अयोध्या द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य बाबा बरियार शाह के यात्री निवास ,टायलेट ब्लॉक,इंटरलॉकिंग सोलर लाइट,गार्डेनिंग आदि कार्य का निरीक्षण किया ।मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को सही करने के निर्देश दिए ।
तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने यूपीपीसीएल द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य वि. ख. दूबेपुर के ग्राम सोमनाभार में नरसिंह भगवान मंदिर के पर्यटन विकास कार्य का निरीक्षण किया । यहां पर यात्री निवास टॉयलेट ब्लॉक,स्टेज ,भव्य गेट ,इंटरलॉकिंग आदि कार्यों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कार्य प्रगति पर पाया गया । मुख्य विकास अधिकारी ने इंटरलॉकिंग की गुणवत्ता को चेक किया। जो सही पाई गई उन्होंने निर्देशित किया कार्य को गुणवत्तापूर्ण ससमय कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी डॉ. धीरेन्द्र कुमार , अवर अभियंता यूपीपीसीएल रोहित सिंह व अन्य उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं