महाकुंभ में ठहरने का सस्ता इंतजाम
प्रयागराज महाकुंभ में संगम की त्रिवेणी में डुबकी लगाने आ रहे हैं और सोच रहे हैं कि ठहरने का इंतजाम कैसे होगा तो चिंता मत कीजिए। आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। प्रदेश सरकार ने महाकुंभ में लोगों के लिए सस्ते में ठहरने की व्यवस्था की है। यहां आप सिर्फ 100 रुपए देकर रुक सकते हैं। महाकुंभ क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में जन-आश्रय केंद्र बनाए गए हैं।जहां आधार कार्ड दिखाकर आप ठहर सकते हैं।इन केंद्रों में सोने के लिए बेड, साफ-सुथरे वॉशरूम और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां आम लोग ही नहीं बल्कि खास लोग भी ठहर रहे हैं। दिल्ली और अन्य शहरों से आने वाले लोग भी अपने परिवार के साथ यहां रुक रहे हैं और यहां की व्यवस्थाओं की खूब तारीफ कर रहे हैं।तो अगर आप महाकुंभ में आ रहे हैं तो ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए और संगम में डुबकी लगाने का आनंद लीजिए।प्रयागराज में कुंभ मेले की वजह से सभी होटल फुल हो चुके हैं। यहां तक कि होम स्टे का चार्ज भी काफी लग रहा है।ऐसे में दूर-दर्ज से पहुंच रहे श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए काफी खर्च करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर आप सरकार द्वारा बनाए गए जान आश्रय में रुकते हैं तो आपको काफी सस्ते में संगम की रेती में बने टेंट हाउस के बीच रहने का मौका मिल सकेगा। इतना ही नहीं इन जान आश्रय स्थलों में व्यवस्था भी काफी अच्छी की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं