सीएम योगी बोले - अफवाह न फैलाएं, आप जहां हैं वहीं स्नान करें
लखनऊ प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुजनों की भारी भीड़ है।
लगभग 8-10 करोड़ श्रद्धालु इस समय प्रयागराज में मौजूद हैं। कल करीब 5.5 करोड़ लोगों ने स्नान किया था। ये जो भारी दबाव श्रद्धालुजनों के कारण और उनके संगम नोज पर जाने के कारण बना हुआ है।
प्रशासन वहां मौजूद है।उन्होंने कहा- रात में 1 बजे से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड को लांघकर आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनके लिए उपचार की व्यवस्था की गई है। लगातार प्रशासन स्थानीय स्तर पर सकुशल स्नान की व्यवस्था कर रहा है।प्रयागराज में उनके सकुशल स्नान करने अमृत स्नान के लिए देश भर से आए हुए लोगों की व्यवस्था और कुशलक्षेम के लिए प्रधानमंत्री का ही प्रातःकाल से ही उनके चार बार हाल चाल लिया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि गृहमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष(बीजेपी) नड्डा जी ने भी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी रिपोर्ट ली है। जो भी श्रद्धालुजन आए हैं वे स्नान कर सकें उसके लिए यहां बैठक भी चल रही है।संतों से बात हुई है। पूज्य संतों ने बड़ी ही विनम्रता से कहा है कि पहले श्रद्धालु जन स्नान करेंगे और जब उनका दबाव कम होगा तब हम लोग संगम की ओर जाएंगे। सभी से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। ये आयोजन सभी लोगों का है।प्रशासन उनकी सेवा के लिए लगा हुआ है। केंद्र और राज्य सरकार पूरी मजबूती से सहयोग करने के लिए तत्पर है।
कोई टिप्पणी नहीं