ब्रेकिंग न्यूज

इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने का मौका


लखनऊ अगर आप नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए विदेश में नौकरी करने का सुनहरा मौका आ चुका है। भारत सरकार ने इजराइल, जापान और जर्मनी के साथ एक खास अनुबंध किया है।जिसके तहत नर्सिंग कोर्स कर चुके युवाओं को इन देशों में रोजगार दिया जाएगा।इस पहल का संचालन एनएसडीसी इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।इन देशों में नर्सिंग पेशे के लिए आकर्षक वेतन दिया जाएगा।जर्मनी में प्रति माह करीब 2 लाख 29 हजार रुपए, इजराइल में 1 लाख 31 हजार रुपए और जापान में 1 लाख 16 हजार रुपए की सैलरी तय की गई है। इसके अलावा नौकरी के लिए उम्मीदवारों को आयु सीमा, कार्य अनुभव और पासपोर्ट की वैधता जैसी शर्तें पूरी करनी होंगी।जर्मनी में नौकरी करने के लिए आपकी उम्र 24 से 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं पासपोर्ट की वैधता कम से कम 3 साल और अनुभव संबंधित ट्रेड में कम से कम 1 साल का अनुभव हो।वहीं जापान के लिए आयु सीमा 20 से 27 साल होनी चाहिए। साथ ही पासपोर्ट की वैधता कम से कम 3 साल का होना अनिवार्य है।इस अवसर का लाभ उठाने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सेवायोजन पोर्टल पर जाकर खुद को पंजीकृत करना होगा। पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को सभी शर्तों के आधार पर चयन प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं