UP के 40 जिलों में होगी बारिश की बौछार
लखनऊ उत्तर भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। इस ठंड के बीच शनिवार को उत्तर प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों बारिश की बौछार भी पड़ी है। हालांकि शनिवार के बाद रविवार से फिर उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर शुरू होगा।इसके साथ ही तापमान में गिरावट भी देखी जाएगी। IMD के पूर्वानुमान के अनुसार 28 दिसंबर को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, बदायूं, रामपुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, झांसी, जालौन, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, कुशीनगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, सुल्तानपुर और सोनभद्र में हल्की-हल्की बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी हुआ है।इस दौरान गरज चमक के साथ व्रजपात की भी संभावना है।बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे के बाद अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।वहीं 2 दिन बाद न्यूनतम तापमान भी 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़केगा। जिसके बाद उत्तर प्रदेश में फिर ठंड का कहर दिखाई देगा।
कोई टिप्पणी नहीं