ब्रेकिंग न्यूज

जानिए आपके इलाके में मौसम का हाल


लखनऊ उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार शाम को बारिश हुई और मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग इलाकों में और बारिश होने का अनुमान जताया हैहालांकि विभाग के अनुसार सोमवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में एक सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है इन प्रणालियों के प्रभाव के कारण हल्की बारिश होने का अनुमान है विभाग ने कहा अगले 12 घंटों के दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में एक या दो बार बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। वहीं विभाग ने सोमवार सुबह मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाए रहने का भी अनुमान लगाया है।विभाग द्वारा मौसम संबंधी दी गई जानकारी के अनुसार राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा रहने की संभावना है। इस इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।जहां अलर्ट जारी किया गया है उनमें चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर जिले शामिल हैं।इसके अलावा श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सु्ल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके शामिल हैं. हालांकि विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. तापमान में गिरावट से ठंड में बढ़ने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं