ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में 11 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन


सुल्तानपुर जिले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कैंपस में 11 दिसंबर 2024 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें  कई दिग्गज कंपनियां शिरकत कर रही हैं।यह कंपनियां ITI पास छात्रों को अप्रेंटिस के लिए आमंत्रित करेंगी और स्थाई नौकरी का भी ऑफर करेंगी। यह आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय तथा श्रम रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।जिसमें युवाओं को टाटा मोटर्स कंपनी में काम करने का मौका मिलेगा। इस मेले में इच्छुक अभ्यर्थी नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे और अपने करियर को एक नई दिशा दे पाएंगे।जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय  तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में पयागीपुर चौराहा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।जो 11 दिसंबर को सुबह 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनी टाटा मोटर्स योग्य अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस का मौका देगी। जिसे बाद में स्थायी रोजगार के रूप में परिवर्तित कर देंगी। सबसे खास बात यह है कि इस रोजगार मेले में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।रोजगार मेले में आवेदन करने के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।ITI डिग्री धारकों के लिए विशेष पद निर्धारित किए गए हैं। जबकि नॉन-टेक्निकल पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी। ITI डिग्री धारकों में इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक मोटर ह्वीकल, फिटर, मैकेनिस्ट, पेंटर जनरल, टर्नर, वेल्डर आदि ट्रेड के लोगों को अप्रेंटिस के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। अप्रेंटिस उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष तथा अस्थाई कार्मिकों की उम्र 18-32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। www.rojgaarsangam.up.gov.in पर इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल हो रहे इच्छुक अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट्स के तौर पर 10th, 12th, ITI की मार्कशीट, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, बैंक पासबुक, और 5 पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं