ब्रेकिंग न्यूज

सीएम योगी का प्रयागराज दौरा आज


प्रयागराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:00 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे।मुख्यमंत्री योगी अरैल में नगर निगम के बायो CNG प्लांट का 12:10 से 12:30 बजे तक उद्घाटन करेंगे।नगर निगम ने अरैल में 12.49 एकड़ जमीन पर बायो CNG प्लांट बनाया है। प्लांट से हर दिन 21.5 टन गैस के साथ 209 टन जैविक खाद बनेगी। प्लांट की उत्पादन क्षमता 343 टन प्रतिदिन है।इसके बाद मुख्यमंत्री योगी अरैल में बनाए गए ऐरावत घाट का 12:40 से 12:50 बजे तक निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी संगम नोज पर एक बजे से 1:10 बजे तक स्नान घाट का भी निरीक्षण करेंगे। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के आई ट्रिपल सी सभागार में 1:20 से 2:20 बजे तक महाकुंभ तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को महाकुंभ के स्थाई और अस्थाई निर्माण कार्यों को पूरा करने की 30 दिसंबर की डेडलाइन दी थी। 30 दिसंबर की डेडलाइन पूरा होने के बाद अभी भी कई कार्य अधूरे हैं। मुख्यमंत्री योगी फाफामऊ में गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल पर बनाए गए स्टील ब्रिज का 2:50 से 3;35 बजे तक निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी  3:45 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से लखनऊ होंगे रवाना। 

कोई टिप्पणी नहीं