ब्रेकिंग न्यूज

लोकसभा में आएगा 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' विधेयक


नई दिल्ली लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने संबंधी संविधान संशोधन विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा। लोकसभा के एजेंडे में कहा गया है कि संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 जिसे एक राष्ट्र-एक चुनाव विधेयक के रूप में जाना जाता है।इसे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पेश करेंगे। इसके साथ ही राज्यसभा में 'संविधान पर चर्चा' होगी।एक देश-एक चुनाव' को लेकर संभावित जेपीसी को लेकर एक पदाधिकारी ने बताया कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भाजपा को संसदीय समिति की अध्यक्षता मिलेगी। इसके अलावा कई सदस्य भी होंगे। पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने का फैसला किया था।लेकिन स्थानीय निकाय चुनाव कैसे होंगे इस पर अभी फैसला नहीं किया गया।वन नेशन, वन इलेक्शन पर समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव ने कहा "हमारी पार्टी उसका विरोध करेगी क्योंकि वो संविधान की तमाम धाराओं के खिलाफ है शिवसेना ने एक साथ चुनाव कराने संबंधी विधेयक लोकसभा में पेश किए जाने के मद्देनजर अपने सांसदों को व्हिप जारी कर मंगलवार को सदन में उपस्थित रहने को कहा है। लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे ने व्हिप जारी करते हुए कहा कि सदन में कुछ बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे विधायी कार्य पर चर्चा की जानी है और उन्हें पारित किया जाना है।

कोई टिप्पणी नहीं