मासूम का हत्यारोपी प्रदीप गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल
सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने अखिल हत्याकांड का शनिवार को खुलासा कर दिया। उन्होंने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया। पुलिस की जांच में हत्या का कारण मृतक के पिता के साथ आरोपी का विवाद निकलकर सामने आया है। हत्याकांड में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को पुलिस ने बरामद किया है।बता दें कि जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सोनवातारा गांव निवासी अरविंद का पांच वर्षीय बेटा अखिल बीते बुधवार की दोपहर को लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद जब उसका सुराग नहीं लगा तो अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए बुधवार की शाम को अखिल के बाबा पूर्णवासी ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे अखिल का शव घर से सौ मीटर दूरी पर स्थित जर्जर मकान के अंदर फटे पुराने कपड़ों के बीच पड़ा मिला। अखिल के गले पर धारदार हथियार से वार कर उसको मौत के घाट उतारा गया था। उसकी बायीं आंख भी फोड़ दी गई थी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला रेतकर हत्या की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों को अखिल की आंख गायब मिली थी। घटना के दिन से अखिल की मां बैजंती,बाबा पूर्णवासी और दादी अमृता गांव के ही प्रदीप पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। शनिवार को गोसाईगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पूछ-ताछ में सोनवातारा के आरोपी प्रदीप ने बताया कि घटना के दिन वह मौघाड़ा गांव में राजगीर का कार्य करने गया था। दोपहर को वह भोजन करने घर आया था। वहां उसने अखिल को अकेले में देख लिया। जिसके बाद आरोपी अखिल का मुंह दबाकर घर के अंदर ले आया। घर के अंदर ही कुल्हाड़ी से अखिल के गले पर वार कर उसे मार डाला। उसने अखिल के आंख पर भी कुल्हाड़ी से प्रहार करने की बात कबूली है। इतने से जब आरोपी का जी नहीं भरा तो मृतक को पैरों से कुचला। दिनभर घर के अंदर शव को रखे रहा। मौका पाकर रात सात से आठ बजे के बीच में शव को कपड़े में लपेटकर घर के पीछे के निष्प्रयोज्य जर्जर मकान में छिपा दिया। उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसने घटना को अकेले अंजाम दिया था। करीब तीन महीने पहले अखिल के पिता अरविंद और प्रदीप के बीच खाने पीने को लेकर मारपीट हुई थी। जिसमें पुलिस से शिकायत नहीं की गई। इस बीच भी दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई। जिसमें प्रदीप ने अरविंद के परिवार को देख लेने की बात कही थी। वहीं गोसाईगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि मृतक के घर रखी बोरी पर खून लगा था और दीवार पर खून के छीटे थे। आरोपी के यहां से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गई है। आरोपित को शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसको जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। मासूम बच्चे का हत्यारोपी प्रदीप पर गैंगस्टर और गोकशी सहित कुल पांच मुकदमा पूर्व में दर्ज हैं। गोकशी के मामले में जेल जाने के बाद आरोपी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं