आज दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार
लखनऊ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मंगलवार को इस वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी। जानकारी के मुताबिक करीब 14 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट आज सदन में पेश हो सकता है। अनुपूरक बजट को पेश करने से पहले मुख्यमंत्री के आवास पर कैबिनेट बैठक होगी। जिसमें अनुपूरक बजट के मसौदे पर मुहर लगेगी। इसके बाद 12 बजे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में अनुपूरक बजट को पेश करेंगे।वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि अनुपूरक बजट में तमाम परियोजनाओं के लिए धन की व्यवस्था होगी। अनुपूरक बजट में नगर विकास से जुड़ी परियोजनाओं, महाकुंभ और जेवर एयरपोर्ट के लिए अतिरिक्त धन की व्यवस्था हो सकती है।इसके साथ ही बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए भी अनुपूरक बजट में प्रावधान हो सकता है।अनुपूरक बजट को लेकर विपक्ष के आरोपों को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि विपक्ष नकारात्मकता का शिकार है। सकारात्मकता के साथ विपक्ष को काम करना चाहिए।बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 73 हजार करोड़ से अधिक का मूल बजट पेश किया था। इसके बाद जुलाई में योगी सरकार पहला अनुपूरक बजट पेश किया था। जिसका आकर 122092.92 हजार करोड़ था।अब दूसरा अनुपूरक बजट आने के बाद मूल बजट का आकर 7.50 लाख करोड़ को पार कर जाएगा।डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी के चतुर्मुखी विकास से जुड़ा बजट होगा। विपक्ष के पास कोई नीति और एजेंडा नहीं है वह सिर्फ शोर शराबा करते हैं। ब्रजेश पाठक बोले कांग्रेस के पास ना तो जनता का साथ है और ना ही उनके पास कोई आधार। तो उनका प्रदर्शन फ्लॉप होगा।
कोई टिप्पणी नहीं