ब्रेकिंग न्यूज

महाकुंभ की फर्जी वेबसाइट बनाकर तीर्थ यात्रियों से Online ठगी


प्रयागराज अगर आप भी दिव्य और भव्य महाकुंभ में ठहरने के लिए आनलाइन काटेज तलाश रहे हैं तो सावधान रहें। कहीं ऐसा न हो कि आप साइबर अपराधियों द्वारा बनाई गई फर्जी वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करते हुए आनलाइन भुगतान कर दें। इससे जहां आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है, वहीं महाकुंभ में पुण्यलाभ से वंचित भी रह सकते हैं।साइबर अपराधियों ने इंटरनेट पर दो फर्जी वेबसाइट बनाकर कुछ तीर्थ यात्रियों से ठगी की है। मामले में साइबर इंस्पेक्टर आलमगीर की तहरीर पर साइबर थाने में फर्जी वेबसाइट के संचालकों पर मुकदमा लिखा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ-25 में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों और पर्यटकों के आने का अनुमान है। मेला प्रशासन की ओर से काटेज (टेंट) बुकिंग के लिए अधिकृत वेबसाइट बनाई गई है। मगर साइबर अपराधियों ने महाकुंभ से संबंधित फर्जी वेबसाइट बनाकर आनलाइन ठगी शुरू कर दी।इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर फर्जी वेबसाइट का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है, ताकि लोग झांसे में फंस जाएं। साइबर थाने में दर्ज कराई गई एफआइआर में बताया गया है कि साइबर अपराधियों ने https://www. kumbhcottagebooking.com और reservation @ kumbhcottagebooking.com बनाई। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर- 919883453540 व फोन नंबर-(1800) 270-5580 जारी किया गया। फर्जी वेबसाइट पर महाकुंभ में ठहरने के लिए कुंभ काटेज और टेंट बुकिंग के नाम पर तमाम प्रलोभन भी दिया जा रहा है।24 घंटे के टेंट बुकिंग के लिए दो से 10 हजार रुपये लिए जाते थे। बताया गया है कि कुछ दिन पहले एक फर्जी वेबसाइट का लिंक मेला प्रशासन से जुड़े एक अधिकारी को प्राप्त हुआ। इसके बाद जब उस वेबसाइट को ओपन करके कर्मचारियों ने देखा तो पता चला कि तीर्थ यात्रियों को गुमराह किया जा रहा है।झांसे में फंसाकर कई लोगों से आनलाइन ठगी भी की गई। तब फर्जी वेबसाइट के संचालकों पर एफआइआर दर्ज कराई गई। 

कोई टिप्पणी नहीं