मथुरा में पत्रकार की पिटाई सुल्तानपुर में प्रदर्शन: राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
सुल्तानपुर में बीते दिनों मथुरा में एक न्यूज़ चैनल के पत्रकार पर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर हुए हमले के विरोध में सोमवार को यहां प्रदर्शन हुआ। आल इंडिया पत्रकार सुरक्षा एवं अधिकार संगठन के बैनर तले काफी संख्या में पत्रकारों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना को सौंपा है।पत्रकारों ने मथुरा जनपद में एक न्यूज चैनल के पत्रकार वीर नारायण शर्मा के ऊपर गुंडे भूरा द्वारा किये गए जानलेवा हमले को लेकर अपराधी भूरा पर अविलम्ब कार्यवाही करवाये जाने एवं पत्रकारों को सुरक्षा के बावत शास्त्र लाइसेंस निर्गत किये जाने के संदर्भ में मांग की है। वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्रा ने कहा एक ऐसे व्यक्ति द्वारा जानलेवा हमला हुआ है जिस पर कई दर्जन आपराधिक मुकदमे हैं। जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने हमला होता है, अब प्रशासन क्या चाहता है और शासन क्या चाहता है। अभी तक उस पर कार्रवाई नहीं हुई, अविलम्ब उस पर कार्रवाई कर हम लोगों शस्त्र लाइसेंस दिया जाए। जिससे हम क़लम के साथ साथ हम अपने अस्त्र से सुरक्षा कर सके। यदि प्रशासन हमारी सुरक्षा करने में अक्षम है, अपने आल को विफल मानता है तो हम लोग स्वयं अपनी सुरक्षा के लिए तत्पर हैं और कर लेगे। इस मौके पर रवि श्रीवास्तव, योगेश यादव, सरफराज अहमद, संतोष पांडेय, शैलेश श्रीवास्तव, रजा हैदर आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं