ब्रेकिंग न्यूज

संभल मस्जिद सर्वे का काम पूरा


लखनऊ 
संभल में शाही जामा मस्जिद में का सर्वे करने के लिए दूसरे दिन टीम पहुंची। इसी बीच जब टीम मस्जिद के अंदर सर्वे कर रही थी तो मस्जिद के बाहर  भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया।

इसके बाद पुलिस ने पथराव करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया और उग्र भीड़ पर आंसू गैस के गोले भी दागे
 हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि शाही मस्जिद के सर्वे का काम पूरा हुआ है और एडवोकेट कमिश्नर 29 नवंबर को कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेंगे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा सर्वे के दौरान फोटोग्राफी और वीडिग्राफी भी की गई है बता दें कि जब सर्वे के लिए दूसरे दिन शाही जामा मस्जिद पहुंची तो पुलिस पर पथराव किया गया।इसी बीच पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए स्थिति को कंट्रोल में लियाइस बवाल और पथराव के बीच सर्वे करने वाली टीम एक घंटे पहले ही मस्जिद से निकल गई और उसे सुरक्षित कोतवाली ले जाया गया।

संभल मामले पर DGP प्रशांत कुमार और ADG लॉ एंड ऑर्डर ने मुख्यमंत्री योगी को ब्रीफ किया हैसंभल मामले पर मुख्यमंत्री योगी का साफ निर्देश है कि उपद्रवियों से निपटे और उन पर कड़ी कार्रवाई करें।
DGP प्रशान्त कुमार ने संभल के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से बात की और DGP प्रशांत कुमार ने कहा कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।जरूरत पड़ी तो दूसरे जिलों से भी फोर्स भेजी जाएगी।DGP ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर सर्वे हो रहा है कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की पुलिस और जिले के अधिकारी मौके पर मौजूद है संभल जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने बताया सर्वे पूर्ण हो चुका है और सर्वेक्षण टीम को हमने सुरक्षित अपनी जगह पर पहुंचा दिया हैस्थिति नियंत्रण में है जो भी शरारती तत्व हैं उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं