ब्रेकिंग न्यूज

मौलाना जावेद हैदर जैदी का सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बयान: मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता में होगा सुधार


लखनऊ उत्तर प्रदेश में मदरसा एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए शिया धर्मगुरु मौलाना जावेद हैदर जैदी ने कहा कि यह निर्णय मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा, "इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से लाखों मदरसा छात्रों में निराशा फैल गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने उन्हें उम्मीद की एक नई किरण दी है।मौलाना जैदी ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मदरसों में शिक्षा और तालीम के स्तर में सुधार होगा, जिससे भविष्य में बच्चों को बेहतर शिक्षा और अवसर मिलेंगे। "यह निर्णय न सिर्फ छात्रों के लिए, बल्कि उनके अभिभावकों और समाज के लिए भी एक सकारात्मक बदलाव का संकेत है। मुस्लिम समुदाय ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसे ऐतिहासिक माना है।सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यूपी मदरसा एक्ट को संवैधानिक मानते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई। इस फैसले से राज्य के 16,000 से अधिक मदरसों में पढ़ाई कर रहे करीब 17 लाख छात्रों के भविष्य को एक नई दिशा मिल सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं