ब्रेकिंग न्यूज

रंगोली, मेंहदी एवं कबड्डी प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रतिभाग किया


सुल्तानपुर महिला एवं बाल विकास उ0प्र0 शासन लखनऊ एवं जिलाधिकारी  कृत्तिका ज्योत्स्ना के कुशल निर्देशन में बेटी बचाओ
 बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत, मिशन शक्ति फेज-5 के तहत माह अक्टूबर से दिसम्बर 2024 के मध्य (बाल कार्निवल (10 से 14 नवम्बर 2024) के माध्यम आज गुरुवार को रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर, इण्टर कालेज मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वी0 पी0 वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी की अध्यक्षता में बाल दिवस के उपलक्ष्य पर बाल कार्निवाल समापन समरोह में विद्यालय में रंगोली, मेंहदी एवं कबड्डी प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत उपस्थित सभी छात्राओं एवं अन्य उपस्थित लोगों को शपथ दिलाकर बेटियों के प्रति समाज में लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने हेतु अपील की गयी तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पाॅन्सरशिप योजना, वन स्पाफ सेंटर, निराश्रित महिला पेंशन आदि की जानकारी भी प्रदान की गयी।  रेखा सिंह, प्रधानाचार्या द्वारा बाल दिवस के अवसर पर छात्राओं को संबोधित किया कि  शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिससे किसी भी ऊचाई को छू सकते है। शिक्षा के साथ खेल एवं कौशल के क्षेत्र में भी बालिकाओं को आगे बढ़ना चाहिए, जिससे उनकी शारीरिक, मानसिक एवं बौद्विक क्षमता का विकास होगा, साथ ही यह कहा गया कि खेल के क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं का सम्मान भी करना चाहिए।तद्पश्चात आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागी रंगोली में प्रथम स्थान पर जान्हवी पाण्डेय, शिवांसी यादव, द्वितीय स्थान पर रिशा शाहू, किर्ति वर्मा, तृतीय स्थान पर श्रेया, अक्षरा, मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंशिका सोनी, द्वितीय स्थान रिया वर्मा, तृतीय स्थान दिव्यांशी एवं कबड्डी प्रतियोगिता में टीम बी विजयी रही। सगुन यादव, राधा सिंह, आकृति, प्रान्जल, तृप्ति, स्तुति व पलक द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी व प्रधानाचार्या द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को मुमेटों, द्वितीय स्थान मेडल एवं तृतीय स्थान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो युक्त कप देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यालय-जिला प्रोबेशन,  मनीषी त्रिपाठी,  राहुल विश्वकर्मा, शिल्पम् सिंह,  रामलली वर्मा,  चंदा देवी एवं विद्यालय की समस्त स्टाफ एवं छात्रायें उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं