ब्रेकिंग न्यूज

अयोध्या की GST टीम ने सुल्तानपुर में की छापेमारी


सुल्तानपुर जिले में शुक्रवार को नगर के चर्चित परिवार कलेक्शन पर GST अयोध्या की टीम ने छापेमारी कर दिया। करीब आठ घंटे से अधिक समय तक स्टॉक और कागजो की जांच पड़ताल चली। सूत्रों की माने तो लगभग 20 लाख से अधिक की पेनाल्टी कपड़ा व्यवसाई पर GST टीम ने लगाया है। जानकारी के अनुसार GST विभाग के पोर्टल पर कपड़ा व्यवसाई की कारगुजारियों को लेकर शिकायत पूर्व में दर्ज हुई थी। इसको संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार शाम कोतवाली नगर के जीएन रोड पर स्थित परिवार कलेक्शन की कपड़े की दुकान पर GST अधिकारियों ने छापेमारी कर दिया। खबर लगते ही आसपास के दुकानदार जहां दुकानों का शटर डाउन कर भाग निकले वही परिवार कलेक्शन के मालिक के टीम को देखकर पसीने छूट गए।

यहां पहुंची टीम ने दुकान की बिक्री बंद कराते हुए सभी सामानों को कब्जे में लेकर मिलान शुरू किया। अधिकारियों के अनुसार दुकानदार ने पड़ताल में कपड़ों की खरीद पर पक्का बिल नहीं दिया। उसके विरुद्ध कंपनी के स्टीकर हटाकर अपना स्टीकर व रेट दर लगाने की शिकायत हुई थी। संयुक्त आयुक्त प्रशांत सिंह ने बताया कि दुकान में ज्यादा सामान है। मिलान के बाद ही सही स्थिति की जानकारी मिल सकेगी। टीम में सारिका सिंह, कोमल, कल्पना कनौजिया, अनुराग पांडेय समेत कई लोग शामिल रहे।बता दें कि परिवार कलेक्शन ने नगर क्षेत्र के स्टेला मैरिस कॉन्वेंट स्कूल, गुरूचरण कौर पब्लिक स्कूल, गोपाल पब्लिक स्कूल, टायनी टॉस स्कूल, केएनआईसी समेत करीब दो दर्जन स्कूलों की ड्रेस बेचने की डील स्कूल से कर रखी है। इन सभी स्कूलों की ड्रेस इस दुकान के अलावा कही उपलब्ध नहीं हो सकती। ऐसे में दुकानदार लोकल माल का चार गुना दाम लेकर बच्चों के अभिभावको की जेब पर डाका डालता है। सूत्रों की माने तो स्कूल प्रशासंन को यहां से मोटी रकम मिलती है।

कोई टिप्पणी नहीं