डीएम ने खरीफ फसल धान की स्वयं अपने हाथों से कटिंग कर किया शुभारम्भ
सुल्तानपुर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़ों के संकलन हेतु वि0ख0 दूबेपुर के ग्राम पंचायत भुलकी में खरीफ फसल धान की स्वयं अपने हाथों से कटिंग कर खरीफ क्राप कटिंग का शुभारम्भ किया । राजस्व विभाग की टीम द्वारा ग्राम पंचायत भुल्की के कृषक नफीस अहमद पुत्र इरफान अहमद के धान के खेत की गाटा संख्या-54 में समबाहु त्रिभुज का प्लॉट बनाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल कटाई हेतु चिन्हित किया ।जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत भुल्की निवासी नफीस अहमद के खेत में जाकर स्वयं अपने हाथों से धान की क्रॉप कटिंग कर शुभारम्भ किया । इसके बाद उन्होंने धान की मड़ाई (झड़ाई) कराकर उसकी तौल भी कराई, जिसका औसत उत्पादन 56.44 कुंतल प्रति हेक्टेयर ऑका गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी, तहसीलदार हृदय राम तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर आदि भू-अभिलेखों का अवलोकन करते हुए कृषकों द्वारा प्रयोग किये गये धान के बीज के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने सभी कृषको से अपने-अपने खेतों में पराली न जलाने की अपील की । इस अवसर पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी बृजेश गुप्ता, लेखपाल सुनील कुमार सहित अन्य कृषकगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं