ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में विधायक ने पकड़ा धर्ममांतरण का मामला , चार हुए गिरफ्तार


सुल्तानपुर जिले में धर्ममांतरण के एक के बाद एक मामलों ने यहां हिंदू संगठनों की नींद उड़ाकर रख दी है। पखरौली, शहर के गभड़िया के बाद अब कादीपुर के अखंडनगर थानाक्षेत्र के नरवारी में धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि विधायक राजेश गौतम पुलिस बल को साथ लेकर पहुंचे।

मिशनरी से जुड़े आधा दर्जन लोगों पर FIR दर्ज कर पुलिस आज उन्हें जेल भेज रही हैअखंडनगर थानाक्षेत्र के नरवारी गांव में सैकड़ो की संख्या में चंगाई सभा के नाम पर हिमाचल प्रदेश से आए लोग धर्म परिवर्तन का खेल खेल रहे थे। मौके पर तीन बच्चियों को रस्सी से बंधा हुआ पाया गया। पुलिस ने दो गांवो से लोगों को गिरफ्तार किया। मौके पर आपत्तिजनक साहित्य ईसाइयों की पुस्तक, रुपया बरामद हुआ है।विधायक राजेश गौतम ने बताया कि हिंदू समाज को कमजोर करने के लिए दलित भाइयों को बहका कर ईसाई संस्थाएं धर्म परिवर्तन करा रहें हैं।

धर्ममत्तांतरण किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।हरियाणा-पंचकुला, कालका और लुधियाना के चार संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। राम मूर्ति विश्वकर्मा निवासी पौधनरामपुर, अध्यक्ष, प्रमोद सिंह उपाध्यक्ष विश्वहिंदू परिषद प्रखंड अखण्ड नगर एवं लालजी मिश्र बड़ौरा ख्वाजापुर अध्यक्ष गोरक्षा समिति ने पुलिस में तहरीर दी।        थाना प्रभारी श्याम सुंदर  निरीक्षक अखंडनगर बताया कि धर्म परिवर्तन करने एवं जान से मारने की धमकी की तहरीर प्राप्त हुई है सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं