ब्रेकिंग न्यूज

आंगनबाड़ी में 12वीं पास करें आवेदन


लखनऊ आंगनबाड़ी में नौकरी  पाने की तलाश कर रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार आंगनबाड़ी के इस भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हैं। वे यूपी आंगनबाड़ी की आधिकारिक वेबसाइट balvikasup.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट पास किया हुआ होना चाहिए।साथ ही उम्मीदवार का स्थाई निवास आवेदन किए गए ग्राम सभा या न्याय पंचायत में होना अनिवार्य है।यूपी आंगनबाड़ी के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं। उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।उम्मीदवारों का चयन सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत किया जाएगा।चयन के लिए मेरिट सूची तैयार की जाएगी। जो कक्षा 12वीं में प्राप्त अंकों पर आधारित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं