ब्रेकिंग न्यूज

हॉस्टल में IPS अधिकारी की बेटी की संदिग्ध हालात में मौत


लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अनिका लखनऊ स्थित लोहिया विधि विश्वविद्यालय में LLB की तृतीय वर्ष की छात्रा थी। उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
।छात्रा अनिका LLB तृतीय वर्ष में पढ़ती थी।उसके पिता NIA में IG के पद पर कार्यरत हैं। अनिका रात को अपने कमरे में गई थी उसके बाद कमरा नहीं खोलने पर साथियों ने उसे वहां से निकालकर बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वह दिल्ली की रहने वाली है।जानकारी की मुताबिक लॉ स्टूडेंट अनामिका की बैचमेट जब रूम पर पहुंची तो वह दरवाजा नहीं खोली।अनामिका की बैचमेट बहुत कोशिश की लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला तो उसे कुछ शक हुआ और उसने हॉस्टल की वार्डन को इसके बारे में जानकारी दी सूचना मिलते ही हॉस्टल की वार्डन तुरंत मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला दरवाजा खोलते ही सभी हैरान रह गए।क्योंकि छात्रा फर्श पर बेहोशी की स्थिति में पड़ी हुई थी। इस मामले में पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस मामले में पुलिस टीम बनाकर जांच में जुटी है। अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि छात्रा की मौत कैसे हुई है इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं