ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह का यू पी इंटरनेशनल ट्रेड शो ग्रेटर नोएडा मे लगेगा स्टॉल


सुल्तानपुर जिले के विकासखंड कुड़वार के अंतर्गत ग्राम सभा उत्तरगांव में लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए सामग्री मिठोर, कोहड़ोरी,खटाई,पापड़, चिप्स,तिल के लड्डू सभी प्रकार के आटा, हल्दी, मिर्चा,धनिया, खड़ा मसाला, धूपबत्ती अगरबत्ती, आदि का स्टॉल यू पी इंटरनेशनल ट्रेड शो मे 25 सितंबर से 29 सितंबर तक लगाया जाएगा  ब्लॉक मिशन मैनेजर( MBB) एवं नोडल अधिकारी विकास कुमार तिवारी और ममता यादव ने बताया कि विकासखंड कुड़वार में लगभग 1447 समूह चलाए जा रहे हैं जिसमें लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह को चयनित किया गया इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है

जिससे सुल्तानपुर जिले का नाम प्रदेश में रोशन हो सके ।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी कुड़वार  नीलिमा गुप्ता ने सभी सामग्रियों का निरीक्षण किया उन्होंने कहां की समूह की सचिव ललिता मौर्य अपने मिशन में सफल हो जिस जिले का नाम रोशन हो और आगे कहा कि मैं सभी समूह की महिलाओं को कहना चाहती हूं कि मेहनत कर सभी आगे बढ़े और किसी तरह की परेशानी होती है तो मैं हमेशा इन लोगों के साथ खड़ी रहूंगी। वहीं पर समूह की सचिव ललिता मौर्य ने बताया समूह में कुल 11 सदस्य हैं जिनमें से अध्यक्ष किरण देवी विद्युत सखी बनकर अपनी आय बढ़ा रही हैं और मेरे द्वारा अच्छे दीदियो के साथ कई प्रकार के प्रोडक्ट बनाकर मैं स्वयं और लोगों को रोजगार मिला हुआ है जिससे मुझे अपने परिवार के भरण पोषण में काफी सहायता मिलती है और ब्लॉक एवं जिले के सभी सहयोग करने वाले अधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं