ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में युवती की हत्या, नहर के पास झाड़ी में फेकी गई डेडबॉडी


सुल्तानपुर जिले  के गोसाईगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत वैदहा में शनिवार को तब सनसनी फैल गई जब एक युवती का शव नहर किनारे झाड़ियों में मिला। युवती का हाथ व पैर कपड़े से बांधा गया था।ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि हत्यारों ने रेपकर युवती की हत्या की। फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए झाड़ियों में फेककर फरार हो गए। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव की शिनाख्त शुरू कर दी है।

गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के वैदहा शारदा सहायक खंड 16 नहर पटरी पर झाड़ियों के मध्य शनिवार तीन बजे एक युवती का शव लोगों को दिखाई पड़ा। शव मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैली। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतका का हाथ पैर दुप्पटे से बंधा हुआ था। मृतका के शरीर पर चोट के कई निशान भी मिले हैं। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष प्रेमचन्द्र सिंह ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटना स्थल के पास मौजूद लोगों से पूछताछ की है। पुलिस मृतका के शव को शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। आशंका जाहिर की जा रही है कि दुराचार करने के बाद युवती की हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। थानाध्यक्ष प्रेमचन्द्र सिंह ने बताया युवती की हत्या हुई है। शव की शिनाख्त नही हो पाई है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं