सुल्तानपुर में प्रभारी मंत्री ने सीताकुण्ड घाट पर ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ पखवाड़ा कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
सुल्तानपुर मंत्री पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी/ नवनियुक्त जनपद प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर का जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान लो0नि0वि0 निरीक्षण भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात मंत्री ने सीताकुण्ड घाट पर नगर पालिका द्वारा आयोजित ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ पखवाड़ा कार्यक्रम (17 सितम्बर, 2024 से 02 अक्टूबर, 2024) में प्रतिभाग किया गया। मंत्री ने विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा, विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, अपना दल जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका प्रवीन अग्रवाल, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ स्वयं नाली की सफाई कर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। मंत्री द्वारा वहां उपस्थित सभी जनसामान्य व अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी।
मंत्री द्वारा पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु हरिशंकरी (पीपल, बरगद व पाकड़) का पौधरोपण किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रारम्भ किये गये स्वच्छता अभियान को सभी लोग अपनायें और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनायें। तत्पश्चात मंत्री ने राजकीय इण्टर कालेज में प्रधानमंत्री के 74वें जन्म दिवस के अवसर पर लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया । प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया । उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन 17 सितम्बर, 2024 से 02 अक्टूबर, 2024 तक किया जा सकता है। तत्पश्चात मंत्री द्वारा जिला चिकित्सालय में आयोजित सेवा पखवाड़ा रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया । मंत्री द्वारा ब्लड बैंक में फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सभी अन्य जनप्रतिनिधिगण व जिला प्रशासन मौजूद रहा। मंत्री द्वारा रक्तदान करने वाले प्रतिभागियों से मुलाकात की व रक्तदान करने हेतु उनकी सराहना की । तत्पश्चात मंत्री द्वारा विकास खण्ड दूबेपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण गृह प्रवेश/स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के सम्बोधन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के बाद सबसे बड़ा जनांदोलन बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है। उन्होंने स्वच्छता अभियान की शुरूआत पूरे भारत में प्रारम्भ किया। उन्होंने कहा कि सभी को अपने आस-पास के वातावरण को शुद्ध बनाये रखने हेतु सफाई करना चाहिये। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा प्रारम्भ की गयी आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत में सभी गरीबों को 05 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। इसी प्रकार उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा प्रारम्भ की गयी उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल योजना, शुलभ शौंचालय आदि योजनाओं के बारे में जनसामान्य को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश की आधी आबादी अर्थात् महिलाओं की शिक्षा के लिये बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने सावित्री बाई फूले द्वारा प्रारम्भ की गयी महिला शिक्षा की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपनी सफलता की गाथा को वहां उपस्थित जनसामान्य से साझा किया और उन्होंने लोगों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उचित पात्र व्यक्तियों तक पहंुचाना हम सभी का कर्तव्य है, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रह जाये इसका हम सभी को ध्यान रखना चाहिये। उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि अपने घरों की बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु स्कूल अवश्य भेंजे। उन्होंने डॉ0 भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुए शिक्षा के महत्व को समझाया। इसी प्रकार सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा व विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय द्वारा प्रधानमंत्री के 74वें जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए अपने-अपने विचार साझा किये। तत्पचात मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास की चाभी व स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मियों को सफाई किट वितरित की गयी।
तत्पश्चात मंत्री, पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी/नवनियुक्त जनपद प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में कानून व्यवस्था व विकास कार्यों के सम्बन्ध में उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त परिचयात्मक बैठक में मंत्री का जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा प्रभारी मंत्री जी का पुष्पगुच्छ व ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद का मोमेन्टो देकर स्वागत किया गया, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत ऊषा सिंह का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसी प्रकार अन्य अधिकारीगणों द्वारा जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा मंत्री की अनुमति से प्रारम्भ किया गया।नवनियुक्त प्रभारी मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का जिलाधिकारी द्वारा हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया गया। उक्त परिचयात्मक बैठक में सभी अधिकारियों द्वारा मंत्री जी के समक्ष अपना परिचय दिया गया। तत्पश्चात मंत्री ने जनपद का प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर अपनी आगामी बैठकों हेतु प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक राजस्व विभाग, पुलिस विभाग व विकास विभाग की अलग-अलग आयोजित की जायेंगी। उन्होंने कहा कि सभी विधायकगण व पार्टी पदाधिकारियों के साथ हम अलग से बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि आम जनमानस की प्रमुखता तीन ही समस्याएं (पुलिस, राजस्व व विद्युत) ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। थाना दिवस व तहसील दिवस में आने वाली जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण करना प्रमुख उद्देश्य होना चाहिये। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी मुझसे अपनी समस्या के विषय में बात कर सकता है। उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं