ब्रेकिंग न्यूज

गोमतीनगर कांड पर विधानसभा में बोले CM योगी


लखनऊ 
के गोमतीनगर में बुधवार को मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे भरे पानी में हुड़दंग मचा रहे मनचलों ने बाइक से दोस्त के साथ जा रही युवती से अभद्रता और छेड़छाड़ की थी। इस मामले में अब 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मामले में कई पुलिस कर्मियों पर भी गाज गिरी है। मुख्यमंत्री योगी ने गोमती नगर बारिश कांड पर विधानसभा में वक्तव्य दिया है।मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कल की जो गोमतीनगर की घटना है उसकी सूची मेरे पास  आयी है। पहला आरोपी पवन यादव दूसरा आरोपी मोहम्मद शबाज़  इन सब के लिये सद्भावना एक्सप्रेस नहीं बुलेट ट्रेन चलेगी।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ये आपके सद्भावना वाले लोग हैं।हम इनके लिए सद्भावना ट्रेन चलाएंगे। इनके लिए "बुलेट ट्रेन" चलेगी अब आप चिंता मत करो। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महिला सुरक्षा हमारे लिए बड़ा मुद्दा ।इसीलिए हमने हर एक बेटी बहन को आश्वस्त किया है।हमने इसको गम्भीरता से लिया है।हमने पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड किया है,डिप्टी एसपी सस्पेंड,इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया एडिशनल एसपी सबको सस्पेंड किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी व्यक्ति अराजकता पैदा करने की कोशिश की तो खुद भुक्तभोगी होगा।मैं आप से भी कहूंगा कि आप अपने लोगो को समझाएं की कानून में चलें।अनुपूरक बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमें विरासत में जैसा राज्य मिला था। आज उससे हम बहुत आगे हैं।योजनाओं और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हमने बजट के दायरे को आगे बढ़ाया। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि 31 जुलाई को ताज होटल के निकट गोमती नगर थाना क्षेत्र में बने अंडरपास के पास बारिश से जलभराव होने तथा आने-जाने वाले राहगीरों व वाहनों के साथ कुछ अराजक तत्वों द्वारा हुड़दंगई तथा अन्य आपत्तिजनक गतिविधियां किए जाने वाले मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इसके साथ ही स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हटा दिया गया है। साथ ही स्थानीय प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज व चौकी पर नियुक्त समस्त पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं