सोलर पॉवर प्लांट लगाने वाले लोगों को सब्सिडी का मिलेगा लाभ
लखनऊ पीएम सूर्य घर योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 25 लाख घरों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। इस संदर्भ में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि अभी तक 26,996 संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। इसके तहत लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। 18,18,290 लोगों ने पंजीकरण करवा लिया है और 8,033 लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी जारी की जा चुकी है।ऊर्जा मंत्री ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) के मुख्यालय में योजना को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के पश्चात वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर को भी सोलर सिटी के रुप में विकसित किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि एक किलोवाट के सोलर रूफटाप पर केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से 45,000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही। दो किलोवाट के संयंत्र पर 90,000 हजार, तीन किलोवाट पर 1.8 लाख रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम को 7.25 लाख, दक्षिणांचल को 4.5 लाख, मध्यांचल को 5.5 लाख, पूर्वांचल को पांच लाख घरों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करवाने का लक्ष्य दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं