इसरौली गांव में हुई लंबी कूद प्रतियोगिता, इसौली विधायक ताहिर खान ने विजेता बच्चों को दिया पुरस्कार
सुल्तानपुर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विकासखंड कुड़वार के इसरौली ग्राम प्रधान नरेंद्र मौर्या के संयोजन में लंबी कूद प्रतियोगिता आयोजित हुई।10 से 15वर्ष की लंबी कूद में सौरभ तथा 16वर्ष की उम्र में सुधीर ने बाजी मारी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इसौली विधायक ताहिर खान ने लंबी कूद में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कृत किया।स्वतंत्रता दिवस के दिन कुड़वार ब्लाक क्षेत्र के इसरौली गांव में हुई लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम प्रधान नरेंद्र मौर्या के संयोजन में आयोजित हुई। जिसमें इसरौली गांव के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। ग्राम प्रधान नरेंद्र मौर्या ने बताया कि 10-15साल के बच्चों की लंबी कूद में सौरभ ने 17.09,अमन 17.04, वहीं सतीश 17.03इंच की लंबी कूद में क्रमशः प्रथम, द्वितीय,व तृतीय स्थान प्राप्त किया।16-20वर्ष की उम्र की लंबी कूद में सुधीर ने 20.04,रवी 17.09,अमित -17.03इंच लंबी कूद में क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने सभी विजेता बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर उप निरीक्षक रामविलास यादव, प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल के प्रबंधक दयाराम अग्रहरि, पूर्व प्रधान अर्जुन उपाध्याय , सुनील मौर्य, अनंतराम चौरसिया भगवानपुर प्रधान, अमित सिंह ग्रेंट कुड़वार प्रधान, सहित ग्राम सभा के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं