यूपी के 27 जिलों में बारिश की चेतावनी
यूपी में एक्टिव हुआ मॉनसून इस पूरे हफ्ते झमाझम बरसने वाला हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 27 जिलों में माध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस पूरे हफ्ते बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। सोमवार को सुल्तानपुर, झांसी, नजीबाबाद, हरदोई, अयोध्या, सीतापुर और लखनऊ के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हुई।मौसम विभाग ने दक्षिण, पूर्वी और तराई के कुछ जिलों में अगले दो तीन दिन तक भारी बारिश की सम्भावना व्यक्त की है।इसके अलावा मंगलवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। एक तरफ गंगा और यमुना का बढ़ा जलस्तर घट रहा है तो अवध और पूर्वांचल के जिलों में खतरे के निशान के पार बह रही सरयू चिंता बढ़ा रही है। कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। शारदा व गिरजा बैराज से छोड़ा गया पानी एक-दो दिन में सरयू के जलस्तर को और भी बढ़ाएगा। बलिया में भी सरयू उफान पर है।
कोई टिप्पणी नहीं