ब्रेकिंग न्यूज

रक्षाबंधन पर महिलाएं 24 घंटे तक बस में कर सकेंगी फ्री यात्रा

 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 अगस्त को कानून व्यवस्था, बाढ़ की वर्तमान स्थिति  आगामी त्योहारों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में ज़ोन, मंडल, रेंज व जिला स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आने वाले दिनों में नागपंचमी, सावन का सोमवार, काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ, रक्षाबंधन, चेहल्लुम और जन्माष्टमी जैसे पर्व-त्योहार हैं। इसके साथ ही पुलिस भर्ती परीक्षा जैसा महत्वपूर्ण कार्य भी हो रहा है इसको लेकर हर जिले की पुलिस और स्थानीय प्रशासन को 24×7 अलर्ट रहे ।रक्षाबंधन को लेकर समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा महिला सुरक्षा राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।आगामी 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि किसी भी कारण से कोई अराजक तत्व माहौल खराब करने का प्रयास कर सकता है। इसलिए पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाएं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा रक्षाबंधन के अवसर पर बहने अपने भाइयों को राखी बांधने जाती हैं। इस अवसर पर 18 अगस्त की रात से 19 अगस्त की रात तक राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सोशल मीडिया अफवाह फैलाने का माध्यम बन रही है। इस पर नजर बनाए रखें।तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर, ऐसी सूचनाएं जो समाज में विद्वेष पैदा करें, का प्रसार किया जाता रहा है. सभी जिलों को अलर्ट रहना होगा। कोई फेक न्यूज़ हो तो तत्काल तथ्यों के साथ उसका खंडन किया जाना चाहिए। लोकतांत्रिक संगठनों की आड़ में कुछ राष्ट्रविरोधी संगठन भी माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं।इनकी पड़ताल करें और पकड़े जाने पर कठोरतम कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा होनी प्रस्तावित है।यह परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से पूरी शुचिता के साथ सकुशल संपन्न हो यह सभी की जिम्मेदारी है। इसको देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट रहना होगा।वरिष्ठ अधिकारीगण अपने क्षेत्र के हर एक परीक्षा केंद्र का सूक्ष्मता का निरीक्षण कर लें।

कोई टिप्पणी नहीं