कस्तूरबा गांधी स्कूलों की छात्राएं लेंगी NCC की ट्रेनिंग
लखनऊ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाने के लिए NCC का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसे सीखने के बाद बालिकाएं जरूरत पड़ने पर अपनी रक्षा स्वंय कर सकेंगी। वहीं इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद उन्हें सेना में भर्ती होने पर काफी लाभ भी मिल सकेगा।इससे पहले यह प्रशिक्षण माध्यमिक और डिग्री कॉलेजों में ही लागू था। लेकिन अब आवासीय बालिका विद्यालय में भी बालिकाओं के लिए इसे शुरु किया जा रहा है।फिरोजाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजाबाद में नारखी, एका और दबरई ब्लाक में 3 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालयों में 300 छात्राएं पढ़ रहीं हैं। इन छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विद्यालयों में NCC की ट्रेनिंग दी जाएगी।वहीं। इस ट्रेनिंग को प्राप्त करने के बाद बालिकओं को सेना और सुरक्षा बलों में शामिल होने में मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि इससे पहले NCC का प्रशिक्षण केवल माध्यमिक विद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में दिया जाता था। लेकिन इसका लाभ आवासीय स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी मिलेगा। जिससे बेटियां अपने सपनों को पूरा कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि जिले के तीनों ब्लाकों के आवासीय स्कूलों में छात्रावास एवं एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण भी कराया जा रहा है। यहां कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई भी हो सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं