सुल्तानपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन
सुल्तानपुर जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय/(मॉडल कैरियर सेन्टर), सुलतानपुर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर के संयुक्त त्वाधान मे 16 जुलाई-2024 को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर के परिसर में किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेले मे निजी क्षेत्र की गुजरात सुजुकी मोटर्स कम्पनी द्वारा ऐसे बेरोजगार इच्छुक अभ्यर्थी जो, आई०टी०आई०उत्तीर्ण हो तथा 18 से 24 वर्ष की आयु के मध्य हो, अपने शैक्षिक अभिलेखों के साथ सेवायोजन पोर्टल www.rojgaarsangam.up.gov.in पर जनरल जॉब सीकर के रूप में पंजीकरण करा कर रोजगार मेले मे प्रतिभाग कर सकतेहैं। इस हेतु कोई भी मार्ग व्यय देंय नही होगा।
कोई टिप्पणी नहीं