अग्निवीरों को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला
लखनऊ अग्निवीरों को लेकर के मुख्यमंत्री योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार अग्निवीरों को आरक्षण देगी। उन्हें यूपी पुलिस और पीएसी में आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अग्निवीरों को निश्चित ही आरक्षण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अग्निवीर जब अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस सेवा में पीएसी में इन नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा दी जाएगी।उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि उनके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा उत्तर प्रदेश पुलिस में उपलब्ध कराएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं