मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 67 जोड़े
सुल्तानपुर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शुक्रवार को 67 जोड़े एक-दूजे के हुए। कुड़वार ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिह ने माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना व दीप जलाकर किया।
शहनाई और गाजे-बाजे के माहौल में 67 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेते साथ साथ जीने मरने की कसमें खाईं। पुरोहित पंडित वीरेंद्र कुमार शुक्ला ने मंत्रोच्चार के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया। प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप उर्फ बब्लू सिंह, एडीओ आईएसबी सुभाष सिंह, एडीओ पंचायत सतीश कुमार पाल, राजेश श्रीवास्तव, संतोष पाल, प्रधान गोपाल सिंह, अमित सिंह, आदि ने वर वधू को पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है।इसके माध्यम से गरीब माँ-बाप की मुश्किलों को कम करने का प्रयास किया जा रहा है और हर वर्ग के लोग योजना का लाभ उठा रहे हैं। एडीओ आईएसबी सुभाष सिंह ने बताया कि 67 जोड़ों का विवाह कराया गया है। सरकार द्वारा प्रति जोड़े पर 51 हजार रुपये का व्यय किया गया है। जिसमें 35 हजार रुपये खाते में, 10 हजार रुपये का आवश्यक सामान व 6000 रुपये विवाह समारोह के आयोजन में व्यय किए गए है। इस अवसर पर एडीओ पंचायत संतोष पाल डीओ समाज कल्याण अभिषेक गिरि, सचिव संतोष, रंजीत, इमरान, भगवानपुर प्रधान अनंत राम चौरसिया ,इसरौली प्रधान नरेंद्र मौर्य, ग्रैंड कुड़वार प्रधान अमित सिंह ,खादरपुर बसंत प्रधान प्रतिनिधि गोपाल सिंह व जनप्रतिनिधि और समाजसेवी लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं