ब्रेकिंग न्यूज

पेपर लीक और सॉल्‍वर गैंग से निपटेगी योगी सरकार

 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया तेज करने के लिए आयोजित बैठक में कहा कि सरकार पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून लाएगी।इसमें कठोरतम कार्रवाई का प्रावधान होगा।पेपर लीक और सॉल्‍वर गैंग से जुड़े लोगों पर सख्‍त कार्रवाई होगी।मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ में विभिन्न चयन आयोगों के साथ बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राजकीय माध्यमिक डिग्री कॉलेज विश्वविद्यालय पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज अथवा साफ-सुथरे ट्रैक रिकॉर्ड वाले ख्याति प्राप्त सुविधा सम्पन्न वित्त पोषित शैक्षिक संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाए।मुख्यमंत्री योगी  ने कहा कि चयन परीक्षाओं की शुचिता, पारदर्शिता और गोपनीयता सुनिश्चित करें. चयन प्रक्रियाओं में व्यापक सुधार पर जोर दिया जाए. साथ ही चयन प्रक्रिया को निर्धारित समयावधि में पूरा करें. इसमें पेपर सेट करने की प्रक्रिया पर ध्‍यान रखा जाए. उनकी कोडिंग और अधिक व्‍यवस्थित हो. पेपर की छपाई के लिए अलग-अलग एजेंसी चुनी जाए. हर पाली में 2 या उससे अधिक पेपर सेट हों. उनकी छपाई से लेकर कोषागार तक पहुंचाने और फिर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में पूरी सावधानी हो.इसके बाद परीक्षा केंद्र की व्यवस्था परीक्षा के बाद OMR आयोग तक पहुंचाने और उसकी स्कैनिंग और अंत में परिणाम तैयार करने संबंधी सभी व्‍यवस्‍थाओं जरूरी बदलाव किए जाएं। यह भी सुनिश्चित कराएं कि परीक्षा केंद्र नगरीय क्षेत्र में ही हों।जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को भी व्यवस्था से जोड़ें।गड़बड़ी हुई तो इनकी भी जिम्मेदारी तय की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं