सुल्तानपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोरी और महिला की मौत
सुलतानपुर जिले में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला और किशोरी की मौत हो गई।
शुक्रवार दोपहर को कुड़वार थाना क्षेत्र के सरैया सोहगौली निवासी कुसुम (45) पत्नी स्वर्गीय राम प्रकाश बरसात शुरू होने पर घर के सामने आम के पेड़ के नीचे बंधे जानवर को हटाने के लिए निकली। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई।
दूसरी घटना सौहगौली पूरे भुवन सरैया निवासी नैनसी (12) पुत्री संतोष कुमार तिवारी बरसात शुरू होने पर घर के सामने आम के बाग तरफ जा रही थी । तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। महिला और किशोरी को लेकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार पहुंचे। जहां डॉक्टर ने किशोरी और महिला को मृत्यु घोषित कर दिया। दोनों मृतकों की सूचना डॉक्टर ने कुड़वार थाने पर दी। उपनिरीक्षक रामविलास यादव ने महिला और किशोरी का शव पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना पर तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर घटना की जानकारी ली।महिला और किशोरी के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं