ब्रेकिंग न्यूज

एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ हुआ पंगा

 


कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थोड़ी देर पहले पंगा हुआ । हालांकि कोई भी खुलकर इस मामले पर बात नहीं कर रहा है। पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस और BJP सांसद की एक महिला से आज 6 जून की दोपहर करीब 3:00 बजे कहा-सुनी हुई थी। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पुलिस अभी कुछ भी बताने से साफ इनकार कर रही है। हालांकि 3:30 पर एक्ट्रेस वहां से निकल चुकी थीं।कंगना दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने वाली हैं।

 पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कंगना की स्टाफ की महिला से काफी बहस बाजी हुई थी। कंगना को चंडीगढ़ से दिल्ली विस्तारा एयरलाइन्स से जाना था।सिक्योरिटी चेक के दौरान कंगना का सिक्योरिटी महिला के साथ पंगा हुआ है।बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज की है।जानकारी मिली है कि कंगना रनौत आज मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली आ रही थीं। जहां पर वह चैकिंग करवाने के लिए रुकी और चैकिंग करवाने के बाद मौजूद लेडी कांस्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। महिला का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। महिला का कहना है कि पंजाब आंदोलन के दौरान कंगना ने पंजाब के बारे में बहुत गलत-गलत स्टेटमेंट दिए थे।

कोई टिप्पणी नहीं