ब्रेकिंग न्यूज

राणा प्रताप कॉलेज में परीक्षा का कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक ने किया औचक निरीक्षण


सुलतानपुर राणा प्रताप पी जी कॉलेज में डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा चल रही परीक्षा का कुलपति प्रो प्रातिभा गोयल, कुलसचिव, डॉ अंजनी कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ सिंह ने औचक निरीक्षण किया। प्राचार्य एवं वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष प्रो डी के त्रिपाठी ने सभी परीक्षा कक्ष , नोडल केंद्र, परीक्षा नियंत्रण कक्ष को दिखलाया।कुलपति , कुलसचिव एवं  परीक्षा नियंत्रक  राणा प्रताप कॉलेज में चल रही परीक्षा की सफल एवं शुचितापूर्ण व्यवस्था से संतुष्ट नज़र आये और विद्यार्थियों को सीट पर ही उपलब्ध कराये जा रहे शीतल जल व्यवस्था की सराहना किया। इस अवसर पर सहायक केंद्राध्यक्ष, डॉ अखिलेश सिंह, डॉ विवेक सिंह, डॉ संतोष अंश, डॉ नीतू सिंह, डॉ वीना सिंह, डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ प्रीति प्रकाश, शिवानी पाण्डेय, कर्मचारियों में  विनय सिंह, रवि सिंह रणवीर सिंह, रामलाल मिश्रा, रोहित कुमार अशोक सिंह, अजय प्रताप, विष्णु पाल, राजेश शर्मा, संजय कुमार आदि परीक्षा व्यस्था में सक्रियता से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं