ब्रेकिंग न्यूज

पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षाएं आज से


सरकारी और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए आज से प्रवेश परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। प्राविधिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभाग के विशेष सचिव  ने बताया कि प्रवेश परीक्षाएं 20 जून तक तीन पालियों में होगी। समय सुबह आठ से 10:30 बजे, दोपहर 12 से 2:30 बजे और शाम चार से 6:30 बजे तक रहेगा। प्रवेश परीक्षा के लिए लखनऊ में 15 केंद्रों समेत प्रदेश भर में कुल 207 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए 4.12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि 13 से 15 जून तक ग्रुप-ए की परीक्षा सात पालियों में 15 से 18 जून तक ग्रुप-ई की परीक्षा छह पालियों में और अन्य ग्रुप की परीक्षाएं 18 जून को दो पालियों में होंगी। 19 और 20 जून को आरक्षित दिवस रखे गए हैं। अभ्यर्थी परिषद के पोर्टल jeecup.admissions.nic.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं