ब्रेकिंग न्यूज

PM मोदी के पास न अपना घर और न ही जमीन न कोई चार पहिया वाहन

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास न तो अपना घर है और न ही जमीन और न कोई चार पहिया वाहन। मंगलवार को वाराणसी में नामांकन के समय जो अपना हलफनामा दाखिल किया है। उसके अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के पास कुल 3.02 करोड़ की संपत्ति है। जबकि कैश सिर्फ 52,920 रुपये है।2019 के मुकाबले उनकी संपत्ति 87 लाख रुपये बढ़ी है।2014 में प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति 1.65 करोड़ थी। जबकि 2019 में उन्होंने अपनी संपत्ति 2.15 करोड़ दिखाई थी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हलफनामे के अनुसार बीते 15 साल से उन्होंने ज्वेलरी नहीं खरीदी है। 2024 में उन्होंने 2.67 लाख रुपये की ज्वेलरी, डाकघर/एनएसएस में 9.12 लाख, बैंक में 2.86 करोड़ रुपये की रकम दिखायी है। इस तरह उनकी कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये हो रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हलफनामे में पत्नी के नाम की जगह पर जशोदाबेन लिखा है।प्रधानमंत्रीने अपनी कमाई का जरिया सरकार से मिलने वाले वेतन और बैंक से मिलने वाले ब्याज को दिखायी है। उनके पास कमाई का और कोई स्रोत नहीं है। जो ज्वेलरी उन्होंने बतायी है।उनमें 4 अंगूठी हैं।जो 2014 से उनकी संपत्ति में हैं। 45 ग्राम वजन की इन अंगूठी की कीमत अब 2.67 लाख हो गई है।प्रधानमंत्री पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उन्होंने गुजरात यूनविर्सटी अहमदाबाद से 1983 में अपना MA दिखाया है।इसके अलावा 1978 में बीए दिल्ली यूनिवर्सिटी से और 1967 में एसएससी की परीक्षा गुजरात बोर्ड से पास होना दिखाया है।

कोई टिप्पणी नहीं