ब्रेकिंग न्यूज

वेबसीरीज देखकर की हत्या, MBBS स्टूडेंट समेत 4 गिरफ्तार

 


ग्रेटर नोएडा में होटल कारोबारी कृष्ण शर्मा के 15 साल के बेटे कुणाल के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक MBBS की छात्रा सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों ने सबूत को मिटाने के लिए वेब सीरीज देख कर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बच्चे के पिता के होटल पर कब्जा करने और पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद कुणाल के अपहरण और हत्या की साजिश रची थी। इस पूरी वारदात में एक MBBS की छात्रा भी शामिल थी। जिसकी तस्वीर CCTV फ़ुटेज में कैद हुई थी।इस वीडियो में कुणाल एक लड़की के साथ कार में बैठकर जाते दिख रहा था। पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या की साज़िश मृतक बच्चे के मौसा और एक युवक ने रची थी। जिसने कृष्ण शर्मा से ढाई लाख रुपये ब्याज पर लिए थे।

आरोपी ढाई लाख रुपये के कर्ज से छुटकारा पाना चाहता था।जबकि मौसा कुणाल की मौत के बाद उसके पिता के होटल पर अपना कब्जा चाहता था।आरोपियों ने MBBS छात्रा की मदद से कुणाल को होटल से बुलाया और गाड़ी में उसका अपहरण कर लिया। पुलिस ने बताया कि कुणाल का अपहरण करने के बाद आरोपियों ने उसके हाथ और पैर बांधकर बैग में बंद कर दिया और फिर वहां से गाड़ी को सेक्टर 127 में मौजूद जेपी विश टाउन में स्थित फ्लैट में ले गए। फ़्लैट में अपहरण के दिन ही एक मई को उन्होंने कुणाल की हत्या कर दी और रात में गाड़ी से डेड बॉडी रख कर बुलंदशहर ले गए और शव को नहर में फेंक दिया। आरोपियों ने घटना के सबूत मिटाने के लिए  वेब सीरीज देखी थी।घटना से पहले आरोपियों ने गाड़ी की नंबर प्लेट बदली और कई स्टीकर लगाए ताकि उनकी गाड़ी पकड़ी ना जाए। शव को ठिकाने लगाने के बाद उन्होंने गाड़ी से स्टिकर हटा दिए ताकि गाड़ी की पहचान न हो सके। आपको बता दें कि एक मई को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के रहने वाले होटल व्यापारी कृष्ण कुमार का 15 वर्षीय बेटा अचानक होटल से लापता हो गया था. काफी खोजबीन और CCTV खंगालने पर पता चला था कि उसको किडनैप किया गया है।इसके बाद इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई अपहरण के 4 दिन बाद उसका शव बुलंदशहर में एक नहर में मिला था।

कोई टिप्पणी नहीं