ब्रेकिंग न्यूज

सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट को लेकर मंत्री ने दर्ज कराई FIR, ग्रुप एडमिन गिरफ्तार

 


सोशल मीडिया में अपने नाम से BJP उम्मीदवार को हराने की अपील का फर्जी मैसेज वायरल करने के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कड़ा एक्शन लेते हुए व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन समेत दो लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कराई है। प्रयागराज पुलिस ने भी मंत्री नंदी की तरफ से दर्ज कराई गई FIR पर सक्रियता दिखाते हुए व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस पप्पू नाम के दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।पप्पू ने ही फर्जी मैसेज व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट किया था। फरार पप्पू कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख यज्ञ नारायण मिश्र का कारोबार संभालता है।यज्ञ नारायण का बेटा प्रमोद मिश्र छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस का पार्षद है। मंत्री का आरोप है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने साजिश रचकर उनके नाम से फर्जी मैसेज प्रसारित कर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की थी।  प्रयागराज में वोटिंग से एक दिन पहले शंकरगढ़ नारीबारी चाकघाट न्यूज़ नाम के व्हाट्सएप ग्रुप पर एक मैसेज पोस्ट किया गया। इस मैसेज में यह लिखा गया था कि BJP मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी की उपेक्षा कर रही है। इसलिए बीजेपी को इस उपेक्षा का बदला वोट के माध्यम से दिया जाना चाहिए।मैसेज की जानकारी मंत्री नंदी गुप्ता को हुई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मंत्री नंदी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस स्टेशन में व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन प्रमोद बाबू झा और मैसेज पोस्ट करने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और 500 के साथ ही आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज किया। केस दर्ज होने के बाद ग्रुप एडमिन प्रमोद बाबू झा को गिरफ्तार कर लिया गया है।जबकि मैसेज पोस्ट करने वाला पप्पू नाम का आरोपी मोबाइल फोन बंद कर फरार है।उसकी आखिरी लोकेशन झारखंड में मिली है। मंत्री नंदी के मुताबिक वोटिंग से महज एक दिन पहले इस तरह का फर्जी मैसेज प्रसारित कर सियासी फायदा लेने की साजिश रची गई थी। इस पोस्ट से उनकी छवि धूमिल हुई है इसलिए कड़ी कार्रवाई बेहद जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं